– अंबेडकर नगर में पिस्तौल के बल पर फैलाई दहशत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वे खुलेआम कानून को चुनौती देने लगे हैं। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंबेडकर नगर में बदमाशों ने ऐसा खौफ फैलाया कि पूरा मोहल्ला सहम उठा। गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसर गया और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

पीड़िता राजेश की पत्नी, जो पहले से ही एक मामले में घायल रह चुकी हैं, लगातार मिल रही धमकियों के कारण भय के साए में जी रही हैं। इस प्रकरण में सतपाल, राजू उर्फ राजीव, अमित और विनय जैसे नामजद आरोपी सामने आए हैं। पुलिस जहां सतपाल और अमित को गिरफ्तार करने की बात कह रही है, वहीं दो कुख्यात आरोपी राजू उर्फ राजीव और विनय अब भी खुलेआम घूमते हुए इलाके में दहशत फैला रहे हैं।
25 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे हालात उस वक्त और गंभीर हो गए, जब फरार आरोपी विनय पुत्र सतपाल, राजू उर्फ राजीव और विवेक अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ पीड़िता की गली में घुस आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने अवैध पिस्तौल लहराते हुए खुलेआम धमकी दी और कहा कि अगर किसी ने हमारे खिलाफ गवाही दी, तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
इतना ही नहीं, बदमाशों ने गालियां दीं, लोगों को डराया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
घटना के बाद पूरे अंबेडकर नगर में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो किसी बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता।
पीड़िता और मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध हथियारों के बल पर दहशत फैलाने, गवाहों को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में तुरंत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

