शारदा रिपोर्टर मेरठ। शालीमार गार्डन के गली नंबर 8 में रविवार रात करीब 2 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक महिला और उसके पूर्व पति ने मिलकर महिला के मौजूदा पति रियाजुद्दीन की हत्या का प्रयास किया। रियाजुद्दीन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया।
घटना के वक्त रियाजुद्दीन ने महिला और उसके पूर्व पति फैय्याज को घर में देखा। रंगे हाथों पकड़े जाने पर फैय्याज भागने लगा, जिसे पकड़ने के लिए रियाजुद्दीन ने उसका पीछा भी किया, पर फैय्याज मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें आरोपी के घर में घुसने और भागने की घटना साफ दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार, रियाजुद्दीन का निकाह बिहार की एक महिला से हुआ था, जो पहले से शादीशुदा और उसके पूर्व पति फैय्याज से तलाकशुदा बताई जाती है। आरोप है कि निकाह के बाद भी महिला ने अपने पूर्व पति से संपर्क बनाए रखा और रात के समय उसे ससुराल बुला लिया था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रियाजुद्दीन की तहरीर पर पत्नी और फरार आरोपी फैय्याज के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है।

