Sharda Express Meerut: मेरठ में खरखोदा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सेकड़ो लोग किसान नेताओ के साथ शनिवार को मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुचे, उन्होंने वहां जमकर हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि देहात में ड्रोन और चोरों का ख़ौफ़ इतना बढ़ चुका है कि गांव के लोग सो नही पा रहे हैं। उनकी मांग थी क्षेत्र में फैलने वाले चोरों और ड्रोन कैमरो को उड़ाने वालों की जांच हो और उनकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
खरखोदा के गांव फखरपुर कबट्टा के रहने वाले सैकड़ो ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुचे जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव और आसपास क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, रात में आसमान में ड्रोन दिखाई देते हैं जिनके चलते गांव के लोग सो नहीं पाते और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उनका कहना था कि इसी का फायदा उठाकर कोई बदमाश गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है उन्होंने ड्रोन कैमरा से क्षेत्र में फैलाने वालों और चोरो पर अंकुश लगाने की मांग की है। अधिकारियों ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


