- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 80 से ज्यादा यात्री घायल,
- डबल डेकर बस ट्रक से टकराई, दो की मौत।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, मची चीख-पुकार, दो की मौत, 80 से ज्यादा घायल
हादसा लगभग रात के 1 बजे हुआ। डबल डेकर बस बहराइच जनपद से आगरा की तरफ जा रही थी। बस में 100 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 पर पहुंची थी कि तभी सामने खड़े लोडेड ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी आवाज पहुंची। दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत भी हुई है। इनमें बस चालक के अलावा अन्य एक व्यक्ति भी है। हादसे के शिकार लोगों के नाम सोफिया, हंसराज, रामदेव, शहनाज अली, ताहिल, सपना, अबीदा, फिरोज, उमेश गोस्वामी, राजा बाबू, रियाज, रामू सिंह, अंजू, जवाहरलाल, रामू, अरशद, पप्पू, शाइजा, अयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, चंद बाबू, अनिल, अभिषेक, संतोष, सत्यनारायण, कृष्ण लाल, अयोध्या प्रसाद, आकाश है, जिनमें से अधिकांश बहराइच जिले के रहने वाले हैं। इनमें से रामदेव की मौत हुई है।
RELATED ARTICLES