Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutउ0प्र0 स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

उ0प्र0 स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान


मेरठ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

 

विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बडा गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान राम तथा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली तथा महात्मा बुद्ध की तपोस्थली है। गन्ना, गेहूं, गुड तथा आलू यहां की प्रमुख फसले है। उ0प्र0 में सर्वाधिक चीनी मिलें है।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जीडीपी वाले राज्य की ओर बढ रहा है। इस अवसर पर निराश्रित पेंशन योजना के लाभार्थी रेशू गोयल, हेमा, प्रगतिशील किसान सुशील कुमार, लाल सिंह त्यागी, राकेश कुमार, जगत सिंह, गजराज त्यागी, सुखपाल, कुंवर पाल शर्मा, उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री बबीता कटियार, कविता, सविता, नीलम, कुसुम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी नितिन कुमार, पूनम, मुनीजा, रजनी को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। विश्वमकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राहुल, महीपाल, अनुज, मौ0 आरिफ, संदीप कुमार, तथा ओडीओपी प्रशिक्षण के तहत ज्योति, शिवदर्शन सिंह, गीता, शालू वर्मा, सुभाष, सूर्यांश प्रजापति एवं रविता को टूलकिट प्रदान की गई। आयुष्मान योजना के अंतर्गत शकीला, किरनवती, कनीजा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, बीएसएस आशा चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments