Home CRIME NEWS हिस्ट्रीशीटर ने छात्र से की बाइक लूटने की कोशिश, पिस्टल दिखाकर दी धमकी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हिस्ट्रीशीटर ने छात्र से की बाइक लूटने की कोशिश, पिस्टल दिखाकर दी धमकी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

0
हिस्ट्रीशीटर ने छात्र से की बाइक लूटने की कोशिश, पिस्टल दिखाकर दी धमकी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 अगले दिन घर पहुंचा, महिलाओं से की अभद्रता


शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने 12वीं कक्षा के छात्र को निशाना बनाया। पहले बाइक छीनने की कोशिश की और फिर उसके घर पहुंचकर परिवार को धमकाया।

घटना बृहस्पतिवार की है, जब छात्र संजीव अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में हिस्ट्रीशीटर पुनीत भड़ाना ने उसे रोका और पिस्तौल दिखाकर बाइक छीनने की कोशिश की। संजीव किसी तरह वहां से भाग निकला। इस पर आरोपी ने उसे 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी।

अगले दिन शुक्रवार को पुनीत अपने पांच साथियों के साथ संजीव के घर पहुंच गया। सभी के हाथों में पिस्तौल थे। जब घर की महिलाओं ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ अभद्रता की। महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार ने बदमाशों का वीडियो बना लिया, जिसमें वे हथियार लिए दिख रहे हैं। संजीव के पिता सतीश कुमार ने यह वीडियो और फोटो पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here