– हिंदू स्वाभिमान परिषद ने पत्रकार वार्ता में उठाया मुद्दा, आंदोलन की कही बात।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के अधिकांश इलाकों में अवैध रूप से रोहिंग्या और बांग्लादेशी रहकर देश और प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। जो आने वाले समय में किसी भी अप्रिय घटनाओं को घटित कर सकते है। उक्त बातें सोमवार को हिन्दू स्वाभिमान परिषद के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर कही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि, संगठन इस बात की शिकायत लगातार नगर निगम मेरठ के अधिकारियों और कर्मचारियों से कर रहा है। जहां लोहिया नगर और घोसीपुर आदि इलाकों में अवैध रूप से बाग्लादेशी एवं रोहिंग्या रह रहे है।
उन्होंने कहा कि, हिन्दू स्वाभाविक परिषद की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने के लिये पहुंची तो वहां मौजूद बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या एंव स्थानीय ग्रामवासियों ने नगर निगम मेरठ की टीम का घेराव किया और इस दौरान स्थिति की नाजुकता को देखते हुए नगर निगम की टीम को वापिस लौटना पड़ा।
आरोप है कि, यहां रहने वाले वसीम गाजी नामक व्यक्ति ने इन रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को झुग्गी झोपडी बनाने के लिये और रहने के लिये किराये पर दे रखा है और इनके आधार कार्ड एवं पैनकार्ड तक सैटिंग से बनवा दिये है।
उन्होंने कहा कि, संगठन इस विषय को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोट जिहाद के रूप में देख रहा है। इसलिए हिन्दू स्वाभाविक परिषद किसी भी कीमत पर जिहादियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगा। इसलिए हिन्दू स्वाभाविक परिषद का एक-एक सदस्य अवैध रूप से पवित्र भारत भूमि पर रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी जिहादियो को खदेडने का कार्य प्रशासन के साथ मिलकर संगठन भी करेगा।
उन्होंने कहा कि, जनपद मेरठ के आसपास ग्राम अम्हैडा आदीपुर, घोसीपुर, बिजली बम्बा पुलिस चौकी के पीछे जाहिदपुर गढ रोड हसनपुर, भाग्यश्री अस्पताल के सामने कंकरखेडा आदि अलग अलग स्थानो पर झुग्गी झोपडी में अधिकतर बाग्लादेशी एवं रोहिंग्या रह रहे है। इनकी स्थानीय प्रशासन द्वारा गहनता से जांच होनी चाहिए। क्योंकि, इन झुग्गी झोपडीयो में चरस गांजा हथियार एवं गौमांस बडी मात्रा में मिल सकते है।
इनके आधार कार्ड एवं पैनकार्ड जांच का विषय है। इन्हे शरण देने वालो के विरूद्ध भी स्थानीय प्रशासन तत्काल कानूनी कार्यवाही करे। अन्यथा संगठन अनशन आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। प्रेसवार्ता में मूलचन्द शर्मा, सुशील वर्मा, अमित तोमर, प्रवीन चौहान, विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


