– चाबी न देने पर पुलिस पहुंची।
कानपुर। कानपुर में प्रेम प्रसंग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवती ने युवक को कमरे में मिलने के लिए बुलाया। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच परिवार के लोगों के आने पर उसे लोहे के बक्से में छिपाकर तला लगा दिया। चाबी मांगने पर उसयने इन्कार कर दिया। करीब 45 मिनट तक प्रेमी की सांसें बक्से के अंदर थमती नजर आईं। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को बुलाना पड़ा।
चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर जा पहुंवा। आशंका होने पर युवती की चाची ने घर का दरवाजा खटखटाया । तो पकड़े जाने के डर से युवती ने अपने प्रेमी को कमरे में रखे लोहे के बड़े बक्से में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया।

वहीं, शोर सुनकर मुहल्ले के लोग भी जमा हो गए। फिर युवती द्वारा दरवाजा खोलने पर सभी अंदर पहुंचे। लेकिन , युवक किसी को अंदर नहीं दिखा। फिर , करीब 45 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया।पुलिस ने बक्सा खुलवाया। जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती का इलाके में रहने वाले युवक से पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार सुबह युवती का बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर बाहर चला गया। वहीं मां फैक्ट्री में काम करने चली गई। इस बीच अकेले होने पर युवती ने फोन कर प्रेमी को घर बुला लिया। जिसके बाद प्रेमी युवती के घर पहुंचा। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाली युवती की चाची उसके घर पहुंची और उन्होंने दरवाजे के बाहर से युवक की आवाज सुनीं, तो दरवाजा खटखटाने लगीं। लेकिन युवती ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद चाची ने युवती के भाई और मां को फोन कर बुलाया। कुछ देर बाद युवती का भाई घर पहुंच गया। उसने पुलिस को सूचना दी। भाई ने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई । तो युवती ने दरवाजा खोला। स्वजनों ने युवक को घर में खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। तभी बक्से के अंदर से कुछ आवाज आई। इस पर परिजनों ने युवती से बक्सा खोलने के लिए चाबी मांगी। जिसपर वह विरोध करने लगी।
युवती ने चाबी नही दी , तो पुलिस को सूचना दी गई। फिर पुलिस ने ताला खुलवाया गया। जिससे युवक बाहर निकला। जिसके बाद पुलिस को अपने साथ थाने ले गई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

