मेरठ: गणतंत्र दिवस पर एनसीआर में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही दिल्ली में रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है। उससे पहले ही दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अफसरों की बैठक हुई। इसमें आईजी रेंज नचिकेता झा भी इसमें शामिल हुए।
इस दौरान गणतंत्र दिवस पर एनसीआर में भी हाई अलर्ट घोषित करने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रमुख बाजारों में भी पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया। मकानों को किराए पर देने से पहले सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।
एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि जोन के सभी थानों को सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के आदेश दिए है। देर रात तक वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी।