Home Meerut हेमा कोहली टूर्नामेंट की चैंपियन बनी स्टैग ग्लोबल योद्धा

हेमा कोहली टूर्नामेंट की चैंपियन बनी स्टैग ग्लोबल योद्धा

0
हेमा कोहली टूर्नामेंट की चैंपियन बनी स्टैग ग्लोबल योद्धा

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गए 12वें हेमा कोहली मैमोरियल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को स्टैग ग्लोबल योद्धा ने राजपूत वारियर्स अमृतसर को 7 विकेट से हराकर टॉफी अपने नाम की।

टॉस स्टैग ग्लोबल योद्धा के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजपूत वारियर्स अमृतसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए। अश्वनी 48 और अर्शदीप ने 42 बनाए। अतवीर, प्रशांत ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी स्टैग ग्लोबल योद्धा की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। अरमान अंसारी ने 59 और केशव ने 39 रन बनाए। हेमंत ने 2 व अर्शदीप को 1 विकेट मिला। मैन आफ द मैच उज्जवल यादव, बेस्ट बेटसमैन अर्शदीप, बेस्ट बॉलर अमान, मैन आफ द सीरीज अरमान अंसारी, स्पेशल प्राइज वासु, स्पेशल पुरस्कार विक्रांत व बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार अयाज को दिया गया। समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा. नीरज कांबोज व गेस्ट आफ ऑनर राहुल गुप्ता व रसिया से आए मिस्टर पुरी रहे। इन्होंने विजेता टीम को टॉफी के साथ 21000 रु. व उपविजेता टीम को ट्राफी व 15000 रुपये देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य सी.पी. अग्रवाल व उपप्रधानाचार्या उपासना ने सम्मानित किया।

टूनामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से बताया कि इस टूर्नामेंट के जरिये वे हेमा कोहली को याद करते हैं। संचालन कुलदीप सिंह ने किया। अमित मित्तल, अमित राजपूत मौजूद रहे।

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में विवेक कोहली, नवनीत सरीन, सुभाष राजपूत, अमित राजपूत का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here