Home उत्तर प्रदेश Meerut तीन फर्मों के उत्तराधिकारियों को मिले दस लाख के चेक

तीन फर्मों के उत्तराधिकारियों को मिले दस लाख के चेक

0
तीन फर्मों के उत्तराधिकारियों को मिले दस लाख के चेक

शारदा न्यूज़, मेरठ। राज्य कर विभाग मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना शिविर का आयोजन मंगल पाण्डेय नगर स्थित राज्य कर विभाग भवन के चतुर्थ तल पर आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, मेरठ हरिनाथ सिंह उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में मेरठ शहर के 03 फर्मों के उत्तराधिकारियों को रू० दस-दस लाख, का चैक वितरण किया गया। जिसमें फर्म एपी ट्रेडर्स मेरठ के नामित उत्तराधिकारी चेतन प्रकाश, पारस पब्लिकेशन्स एण्ड प्रिंटिंग सोल्यूशन मेरठ के नामित उत्तराधिकारी प्रमोद गर्ग एवं कुंज एण्टरप्राईजेज मेरठ के नामित उत्तराधिकारी बबीता को 10,00,000 की धनराशि का चैक प्रदान किया गया।

 

इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, विकम अजीत द्वारा बताया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारी जीएसटी में पंजीयन लें। पंजीकृत व्यापारी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उप्र सरकार द्वारा नॉमिनी को 10 लाख की सहायता राशि दी जाती है।इस कार्यकम में अपर आयुक्त रविराज प्रताप मल्ल, संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा, अमित कुमार पाठक, सुजित कुमार जायसवाल, सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपिस्थत रहें।

 

इस दौरान व्यापारी वर्ग से बिजेन्द्र अग्रवाल, विजयानन्द अग्रवाल, विष्णुदत्त पराशर, अरूण वशिष्ठ, विगनेश जैन आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here