पैर की नस में जमा खून के थक्को को दिल मे जाने से रोका

Share post:

Date:

शारदा न्यूज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें-


  • मेडिकल में पहली बार ईनफिरियर वेना कावा फिल्टर लगाया गया,
  • खून में जमे थक्के बनते हैं दिल के दौरे की वजह।

शारदा न्यूज़, मेरठ। मेडिकल कॉलेज में एक ऐसे मरीज का इलाज किया गया जिसके पैर की नसों में खून‌ के थक्के जम गए थे। यह थक्के धीरे-धीरे दिल की ओर जा रहे थे। कुछ समय बाद यही थक्के मरीज के दिल के दौरे की वजह बन सकते है। यह पता लगाने के बाद मेडिकल के डाक्टरों द्वारा एक फिल्टर लगाया गया।

मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया मेडिकल का हृदय रोग विभाग नित नए किर्तिमान स्थपित कर रहा है। कालेज के हृदय रोग विभाग में पहली बार पैर की नस में जमा खून के थक्को को दिल मे जाने से रोकने के लिए इनफिरियर वेना कावा में फिल्टर लगाया गया। ह्रदय रोग विभाग में एच ओ डी व सह आचार्य डा. धीरज सोनी ने बताया अमर शर्मा निवासी मुरादाबाद के बाए पैर मे कुछ महीनों से खून के थक्के जम गए थे। जिस वजह से मरीज के पैर मे दर्द भी था। कलर डॉपलर रिपोर्ट में पाया गया कि थक्के जिन्हें हम क्लॉट्स भी कहते है वह बाएं पैर की मुख्य शिरा कॉमन इलियक वेन तक पहुंच गए थे। इस तरह के थक्के टूट कर दिल मे जा सकते है और मरीज को बड़ा हार्ट अटैक आ सकता है और पल्मोनरी इंबोलिज्म से मरीज मर भी सकता है।

 

 

 

 

मरीज को इनफिरियर वेना कावा फिल्टर के बारे मे समझाया गया जो की क्लॉट्स को दिल में जाने से रोकते हैं। मरीज के तैयार होने पर उसे एडमिट कर इनफिरियर वेना कावा में सफलता पूर्वक फिल्टर लगाया गया। फिल्टर लगने के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक है। मेडिकल कालेज की ओपीडी में काफी मरीज इस बीमारी को लेकर आते हैं और कुछ तो इमरजेंसी में पल्मोनरी एंबोलिज्म से ग्रसित आते हैं जिनको बचाना मुश्किल होता है।इनफिरियर वेना कावा फिल्टर लगा कर ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकती हैं। यह मेडिकल कॉलेज मेरठ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला केस है।

 

 

 

 

प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने डा. धीरज सोनी को बिना चीरा लगाये सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी। डा. गुप्ता ने बताया कि हृदय रोग विभाग मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टंट, रोटा एब्लेशन, महाधमनी संकुचन, इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन विधि द्वारा बिना चीरा लगाये आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह हृदय रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ में सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

यह भी खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-health-camp-organized-by-medical/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...