शारदा न्यूज़, मेरठ। लंबे समय से पेट में दर्द और उल्टी जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे पांच साल के मासूम को मेडिकल के डाक्टरों ने राहत प्रदान की। डाक्टरों ने बच्चे के पेट का आपरेशन कर उसकी आंतों में पल रहे 28 कीड़ो को बाहर निकला।
दरअसल गुरुवार को मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि मेरठ निवासी 5 साल का बालक पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द, उल्टी और पेट फूलने की समस्या से जूझ रहा था। बच्चे के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में सहायक आचार्य सर्जरी विभाग डा. संदीप मालयान से सलाह ली।
डा. संदीप मालयान ने मरीज की जांच कराई जिसमें सामनें आया बच्चे कि आँत मे अवरोध है। इसे मेडिकल की भाषा में इंटेस्टाइनल ओब्सट्रक्शन कहते हैं। आँत अवरोध का कारण आंत में कीड़े थे। डा. संदीप ने आपरेशन की सलाह दी जिसके बाद मरीज के परिजनों ने स्वीकृति दे दी। सर्जन डा. संदीप मालयान, डा. शीतल, डा. तरुण व एनस्थेसियोलाजी विभाग के डा. विपिन धामा, डा. झेलम एवं उनकी टीम ने ऑपरेशन कर आंत से सभी कीड़े बाहर निकाल दिए। बच्चा अब पहले से बेहतर स्थित में है और अभी भी सर्जरी विभाग में भर्ती है। जल्द ही मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जायेगा तब छुट्टी कर दी जाएगी।
इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने सर्जन डा. संदीप मालयान, डा. शीतल, डा. तरुण और एनस्थेसियोलाजी के डा. विपिन धामा, डा. झेलम व उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।