Monday, October 13, 2025
HomeHealth newsपोस्टर में हर्ष व हिमांशी ने जीता पहला पुरस्कार

पोस्टर में हर्ष व हिमांशी ने जीता पहला पुरस्कार

  • लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सीएमई कार्यक्रम आयोजित।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मेडिसिन विभाग द्वारा एक सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत यूजी एमबीबीएस छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन से हुई। प्रतियोगिता में छात्रों ने चिकित्सा विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में हर्ष सैनी और हिमांशी शर्मा ने प्रथम स्थान,कोमल शर्मा और मोहम्मद तालिब ने द्वितीय स्थान तथा विवेक और शिवानी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और हेपेटाइटिस क्लिनिक की ओपीडी में जन-जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को हेपेटाइटिस की रोकथाम और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

सीएमई कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार (प्रोफेसर, मेडिसिन एवं नोडल अधिकारी, हेपेटाइटिस क्लिनिक), डॉ. स्नेहलता वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिसिन) एवं डॉ. रचना सेमवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिसिन) द्वारा हेपेटाइटिस प्रबंधन एवं इम्युनोग्लोब्युलिन्स पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स व भा प चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज बालियान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. योगिता सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग), डॉ. आभा गुप्ता (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. संध्या गौतम (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. श्वेता शर्मा (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. शकुन सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग), डॉ. अनुपमा वर्मा (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक्स), डॉ. प्रीति सिंह (आचार्य), एवं डॉ. नेहा सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं इम्यूनोलॉजी विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments