आरोपी बोला- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ चुकी थी 4 लाख।
हापुड़। हापुड़ में प्रेम प्रसंग के दौरान महिला द्वारा ब्लैकमेल करने पर उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। पुलिस ने बीती रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेल कर रुपए मांगने से परेशान था। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम भी दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार 230 रुपए नगद, हत्या में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक कार बरामद की है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर 2023 को सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खुड़लिया में एक महिला का शव पड़ा मिला था। मृतका की शिनाख्त गाजियाबाद के थाना मधुवन बाबूधाम के गांव सदरपुर की गीता देवी पत्नी भगत सिंह के रूप में की गई थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया था।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को सूचना मिली कि नया बाईपास खुड़लिया से हरोड़ा अंडरपास की तरफ आने वाले रास्ते से कार सवार दो लोग संदिग्ध घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम थाना मधुवन के गांव सदरपुर निवासी बिजेंद्र उर्फ बिरजू व वेब सिटी के कस्बा डासना निवासी शकील बताया।
महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुका था
एसपी ने बताया कि मृतका गीता के पति की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उसकी दोस्ती बिजेंद्र से हो गई। दोनों के अवैध सम्बन्ध बन गए। जिस पर अक्सर वह मृतका के घर जाने लगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसी से वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। महिला काफी दिनों से उससे रुपए ऐंठ रही थी। लगभग 4 लाख रुपए वह ले चुकी थी। ऐसे में उससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिल हत्या की योजना बनाई।
50 हजार में उसने शूटर शकील से हत्या का सौदा किया। जिसके बाद घूमने की बात कहकर दोनों उसे कार में बैठा लाए। इस दौरान तीनों ने शराब पी। महिला ने हाइवे पर कार रुकवाई। तभी दोनों ने मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों फरार हो गए थे। पकड़े गए बिजेंद्र पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है। दोनों आरोपी पूर्व में भी 2017 में एक साथ जेल जा चुके हैं। दोनों का अपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है।