spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHAPURहापुड़: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट

हापुड़: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 85 लाख की लूट

-

– फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक करके गिराया, तमंचा सटाकर बैग छीना।

हापुड़। फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से 85 लाख की लूट का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाश कारोबारी के मुनीम को ओवरटेक करते हैं। अपनी बाइक को उसकी बाइक से सटा देते हैं, फिर पीछे बैठा बदमाश उसका कॉलर पकड़ लेता है। इससे मुनीम की बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है। वह सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद बदमाश बाइक रोकते हैं, उसे थप्पड़ मारते हैं, फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकाते हैं और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

 

 

वीडियो में बाइक के आगे एक कार भी चलती दिख रही है। आशंका है कि इस कार में बैठे बदमाश बैकअप के तौर पर तैनात थे। पुलिस कार को भी ट्रेस कर रही है। घटना 15 दिसंबर को पिलखुवा के सरस्वती फ्लाईओवर के पास हुई थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

नोएडा के दादरी निवासी अजय पाल (42) घी, तेल और चीनी के बड़े कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम हैं। वह हफ्ते में एक बार स्थानीय व्यापारियों से कलेक्शन करते हैं। इसके बाद पैसे लेकर आॅफिस जाते हैं और अगले दिन बैंक या अपने मालिक के पास जमा करा देते हैं।

15 दिसंबर को भी अजय पाल बाइक से फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन करने निकले थे। करीब 85 लाख रुपए का भुगतान कलेक्ट किया था। कलेक्शन के बाद वह आॅफिस लौट रहे थे। दोपहर 2:30 बजे जब वह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुवा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सफेद अपाचे बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाश पीछे से आए।

बदमाशों ने अजय की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। गिरते ही बदमाशों ने पहले उन्हें पीटा। फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर पैसों से भरा पिट्ठू बैग छीन लिया। इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार कर नहर की पटरी के रास्ते जारचा-दादरी की ओर भाग गए। पैर में चोट लगने के कारण अजय उनका पीछा नहीं कर पाए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर और पैर में चोट का इलाज हुआ। इतनी बड़ी लूट की जानकारी मिलते ही एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नेथानी समेत मेरठ जोन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एएसपी विनीत भटनागर ने जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts