– मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा स्कूल जा रही बस का चालक, मौके पर पहुंची पुलिस।
हापुड़। सोमवार सुबह सरस्वती बाल मंदिर की एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक, यह बस गांव वाझीलपुर और आसपास के अन्य गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। एक मोड़ पर चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकालने में मदद की। घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि स्कूल बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी है। उन्होंने पुष्टि की कि घायल बच्चों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

