– हाईवे पर गाड़ी का टायर बदलते समय हादसा, आरोपी फरार
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। पिलर नंबर 114 के पास टमाटर से लदी महिंद्रा पिकअप का टायर पंचर हो गया। पिकअप चालक शाहिद पुत्र जामिन, जो बहराइच के बरगदिया का रहने वाला था, ने सड़क किनारे वाहन रोककर टायर बदलना शुरू किया। सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े शाहिद को टक्कर मार दी। टक्कर में शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शाहिद को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फरार वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बहराइच से पिलखुवा के लिए रवाना हो गए हैं।