Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutटनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए किया हनुमान चालिसा...

टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए किया हनुमान चालिसा का पाठ

  • 16 दिन से उत्तरकाशी में तैयार हो रही सुरंग में फंसे है 41 कामगार।
  • युद्धस्तर पर चल रहा राहत-बचाव कार्य, पूरा देश कर रहा प्रार्थना।

शारदा न्यूज, मेरठ। पिछले 16 दिनों से उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन सुरंग में देश के आठ राज्यों से आए कामगार फंसे हुए है। मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए जहां पूरा देश प्रार्थना कर रहा है वहीं केन्द्र व राज्य सरकारें भी बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों से पल-पल की जानकारी ले रहीं है। मेरठ में भी टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए प्रर्थना की जा रही है।

मंगलवार को हिन्दू वीर सेना के कार्यकर्ताओं ने कचहरी के मेन गेट पर स्थित हनुमान मंदिर में मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बजरंग बली से हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए मजदूरों की सफल वापसी को लेकर प्रार्थना की गई।

– सामुदायिक रूप से किया हनुमान चालिसा का पाठ

कामगारों को सकुशल वापस निकालने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशी एजेसियों व विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। लेकिन कई बार मिशन पूरा होते-होते रह गया। इसको लेकर अब भगवान से प्रार्थना करने का दौर भी चल रहा है। यहां तक की जिस निर्माणाधीन टनल में मजदूर फँसे है उसके प्रवेश द्वार पर भी एक मंदिर कर निर्माण कराया गया है। इसी के चलते कचहरी पुल पर हिन्दू वीर सेना के लोगों ने सामुदायिक रूप से हनुमान चालिसा का पाठ किया।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी पंकज खटीक, संरक्षक श्रवण श्रीवास्तव, जितेन्द्र गुप्ता, तेजस चौहान, भाष्कर गर्ग, कपेश प्रजापति, रजत पालिवाल, सुभाष गुप्ता, बॉबी नैय्यर, लकी सेठी, ऋषि भदौरिया, विशाल बिल्टोरिया, ईश्वर, राहुल, तरूण व जितेन्द्र आदि प्रार्थना के लिए मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments