Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: विकुल चपराणा के समर्थन में 26 को गुर्जर महापंचायत

Meerut News: विकुल चपराणा के समर्थन में 26 को गुर्जर महापंचायत

  • बिरादरी लामबंद, बोले- पुलिस ने गलत मुकदमा लिखा, निष्पक्ष जांच हो।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कपड़ा कारोबारी के साथ नाक रगड़वाने की घटना के बाद गुर्जर बिरादरी एकजुट हो रही है। छात्र नेताओं ने इस मामले में सत्यम रस्तोगी के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। गुर्जर छात्र नेताओं का कहना है कि घटना में पूरी गलती सत्यम रस्तोगी की थी, जो उस रात शराब के नशे में थे। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का केवल एक एंगल सामने आया है, जिसमें विकुल चपराणा नाराज दिखाई दे रहे हैं, जबकि घटना का पूरा वीडियो पहले और बाद की परिस्थितियों सहित अभी तक साझा नहीं किया गया है।

वहीं, इस मामले में गुर्जर बिरादरी ने रविवार, 26 अक्टूबर को काजीपुर गांव (दक्षिण विधानसभा क्षेत्र) में महापंचायत करने का ऐलान किया है। इस महापंचायत में पूरी बिरादरी एक साथ जुटेगी। इसमें विकुल चपराणा पर रंगदारी और बलवे की धाराओं में दर्ज मुकदमों का विरोध किया जाएगा और आगे की आंदोलन रणनीति बनाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के तमाम लोगों ने अपनी पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने विकुल चपराणा का समर्थन कर इस पूरे मुकदमे को गलत बताया है। किसान नेता पवन गुर्जर ने भी इस संबंध में अपना पोस्ट शेयर किया है। छात्र नेता अक्षय बैंसला भी लगातार इस मुद्दे पर विकुल गुर्जर और बिरादरी का साथ देने के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments