वलसाड, गुजरात: प्रियंका गांधी ने शनिवार को वलसाड में एक सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “…कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की इस बार बहुत चर्चा है… इस बार हमने इसे ‘न्यायपत्र’ का नाम दिया है क्योंकि हम देख रहे हैं कि पिछले 10 सालों से बड़ी-बड़ी बातें की गई है लेकिन आपके जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं हुए हैं… राहुल गांधी ने एक न्याय यात्रा निकाली… ये कहने के लिए कि अब देश को न्याय चाहिए… क्योंकि आपके साथ अन्याय हो रहा है…”