– श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, असोड़ा हाउस, मेरठ में आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, असोड़ा हाउस में आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। माताजी के पावन आगमन पर जैन समाज द्वारा नफीरी ,बैंड ,पुष्पवर्षा, मंगल कलश एवं जयघोषों के साथ जगह-जगह आरती एवं के साथ माताजी का मंगल प्रवेश हुआ

मंगल प्रवेश उपरांत जिनेन्द्र भगवान के जयकारों से संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो उठा। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी ने अपने प्रेरणादायी प्रवचन में श्रद्धा और विश्वास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रद्धा वह दीप है जो आत्मा के पथ को आलोकित करता है और विश्वास वह आधार है, जिस पर धर्म का भवन खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के बिना किया गया कोई भी धार्मिक आचरण फलदायी नहीं होता।

माताजी ने आगे कहा कि जब व्यक्ति श्रद्धा के साथ धर्म का पालन करता है और जिनवाणी पर अटूट विश्वास रखता है, तभी जीवन में शांति, संयम और आत्मकल्याण संभव हो पाता है। उनके प्रवचन से उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
रचित जैन ने बताया शांतिनाथभगवान अरहनाथ भगवान कुंथनाथ भगवान की जन्मस्थली हस्तिनापुर की ओर माता जी के बढ़ते कदम एवं दोपहर सामाइक के पश्चात साकेत जैन मंदिर में प्रवेश। इस अवसर पर मंदिर समिति, समाज के गणमान्यजन, महिला मंडल एवं युवा वर्ग की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन माताजी के आशीर्वचन के साथ हुआ। जैन समाज ने माताजी के मंगल प्रवेश को पुण्यलाभ एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम अवसर बताया।

इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में अध्यक्ष विनोद जैन रमेश जैन मनोज जैन राजपियूष अमित कपिल राकेश जैन हेमचंद जैन पूनम जैन राजीव जैन अतुल जैन संजय जैन प्रतीक जैन नितिन जैन अशोक जैन सार्थक जैन अनामिका जैन सोनिया जैन शोभा जैन मोनिका जैन प्रीति जैन सारिका जैन बबिता जैन अक्षिता जैन आदि लोग उपस्थित रहे।


