डेंटल डॉक्टर के रुप में करना चाहती हूं काम
कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रियंका मिश्रा का कहना है कि मेरा सपना डेंटल का अच्छा डॉक्टर बनना है। इसलिए मैनें चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ाई की है, आगे मैं इसी विषय पर पीएचडी करना चाहती हूं, मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे मेडल मिला है, मैं चिकित्सा में के क्षेत्र में जिन सुविधाओं की देश में कमी है उनको उपलब्ध करवाने में अपना योगदान देने का प्रयास करूंगी।
———
आरजू को मिला मेडल
डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक हासिल करने वाली आरजू ने एमकॉम में बेहतर अंक हासिल किए है। उनका कहना है कि वो आगे देश की इक्नोमिक्स को लेकर लेकर रिसर्च करने वाली है, जिसपर वो पहले से काम कर रही हैं, पीएचडी कर नाम के आगे डॉक्टर लगाना ही उनके लिए काफी नहीं होगा, इसके लिए वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि देश में नाम भी रोशन हो जिसका वो पूरा प्रयास करेंगी।
——
किसानों के लिए करुंगा काम
चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार पाने वाले दीपक कुमार ने बीएससी एग्रीकल्चर में बेहतर अंक हासिल किए है। उनका सपना है कि किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना, तकनीकी संसाधनों से हर किसान को जोडऩा और किसानों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए एक यूनियन बनाने की भी तैयारी है। इसके साथ ही एक अच्छे प्रोफेसर बनना चाहते हैं।
—–