– पति ने कहासुनी के बाद किया हमला, बेटे के दौड़ाने पर बाइक से भागा।
गोरखपुर। शिक्षिका की सिलबट्टे से कूचकर पति ने हत्या कर दी। मामूली कहासुनी पर पति ने घटना को अंजाम दिया। मां पर हमला करते देख बेटे ने पिता को मारने के लिए दौड़ा लिया। लेकिन, पिता बाइक से फरार हो गया। उरुवा थाना क्षेत्र के देवराजपार में रविवार की देर रात यह घटना हुई। इस घटना के बाद शिक्षिका को बेटा पीएचसी लेकर गया। जहां से जिला अस्पताल फिर हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, गोला थाना के अतरौला निवासी रवि प्रकाश अपनी पत्नी आशा और बेटे के साथ उरूवा थाना क्षेत्र के देवराजपार में किराये के मकान में रहता था। आशा गोला के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संविदा पर शिक्षिका थी। वह प्रतिदिन पढ़ाने जाती थी। जबकि पति रवि उरूवा में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी।
कुछ देर बाद दोनों शांत हो गए। इसके बाद रात में दो बजे पुरानी बात को लेकर रवि आशा से विवाद करते हुए उसे मारने-पीटने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो उसने पास में रखा सिलबट्टा उठाया और सिर पर पटक दिया। जिससे लहूलुहान होकर आशा जमीन पर अचेत होकर गिर गई। इस दौरान सो रहे बेटे की नींद खुल गई और मां को पीटता देख वह पिता को मारने के लिए दौड़ा लिया। लेकिन, वह बाइक से भाग निकला।
आसपास के लोगों की मदद से बेटा मां को पीएचसी उरूवा लेकर गया। थानाध्यक्ष उरुवा श्यामदेव चौधरी ने बताया- मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। पूछताछ के आधार पर आरोपी पति की तलाश चल रही है।