Saturday, August 16, 2025
HomeCRIME NEWSGorakhpur murder: गोरखपुर में पिता का मर्डर… बड़े बेटे के इलाज के...

Gorakhpur murder: गोरखपुर में पिता का मर्डर… बड़े बेटे के इलाज के लिए बेची थी जमीन, छोटे बेटे ने फावड़े से अलग कर दिया सिर

  • बेटे ने पिता का सिर काटकर कर दी हत्या
  • संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या
  • बड़े बेटे के इलाज के लिए बेची थी जमीन, इससे नाराज था छोटा बेटा।

गोरखपुर। बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने पिता का सिर फावड़े से काटकर अलग कर दिया। पिता ने बड़े बेटे के इलाज के लिए जमीन बेची थी। उसी को लेकर विवाद था। शुक्रवार रात 12 बजे पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची एम्स थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया टोला की है।

भागवत मिश्रा (60) रजही रामसरिया टोला थाना एम्स के रहने वाले थे। उनके चार लड़के थे। बड़े वाला लड़का कृष्णजीवन उर्फ गुड्डू मिश्रा, दूसरे नम्बर संजीव मिश्रा, तीसरा राधेश्याम मिश्रा, चौथा कन्हिया है। वहीं भागवत मिश्रा की पत्नी श्रीमती की बीमारी से दो वर्ष पहले मौत हो चुकी थी।
भागवत मिश्रा के बड़े लड़के कृष्णजीवन 7 महीने पहले मोहल्ले में ही बोलेरो कार से एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें सिर में ज्यादा चोट लग गई थी। कुल्हा भी टूट गया था। लेकिन अब ठीक है।
कृष्णजीवन की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि पति के इलाज के लिए ससुर ने ढाई डिसमिल जमीन बेची थी। जिसका 7 लाख 32 हजार रुपये मिला था। जबकि टोटल जमीन 60 डिसमिल थी। मेरे देवर राधेश्याम पुने में काम करते थे। उसकी पत्नी की बीमार से पहले ही मौत हो चुकी थी और कोई बच्चे नही थे। आरोपी 10 दिन पहले पुने से आया था। मोहल्ले में बोलता था की मैं अपने पिता का हत्या करूंगा।

शुक्रवार की रात 11 बजे पिता से जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। राधेश्याम पैसा मांग रहा था। पिता ने कुछ पैसा दिया भी था, लेकिन आने हिस्से की जमीन मांग रहा था। बेचने के लिए पिता ने मना कर दिया। भोजन करके घर के सभी लोग सोने चले गए पिता सोए हुए थे। राधेश्याम अचानक आया और फावड़े से पिता का सिर अलग कर दिया। आवाज होने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई। इसके बाद घर वालों ने पुलिस को सुचना दी।

घटना की सूचना पर एम्स थाने की पुलिस के साथ ही फारेंसिक टीम भी पहुंची। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया फावड़ा भी बरामद कर लिया है।

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ चल रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments