– आॅनलाइन गेम में रुपये जीतकर पार्टी करने जा रहे थे पांच दोस्त।
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्राली में घुस गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। तीन युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर बताई है।
गुलरिहा के डुमरी नंबर 1 का सत्यम निषाद (18) मंगलवार को आॅनलाइन गेम में 18 हजार रुपये इनाम जीता था। इसके बाद अपने दोस्त अभय निषाद, बजरंगी निषाद, संगम और विजय के साथ पार्टी करने की योजना बनी। रात 10 बजे गुलरिहा डुमरी नंबर निवासी अभय निषाद की स्विफ्ट डिजायर कार से चारों युवक पार्टी करने निकले।
रास्ते में भटहट के पास साइकिल से जा रहे होमगार्ड को कार से ठोकर लग गई। इसके बाद अभय कार की स्पीड तेज कर भागने लगा। इस दौरान इंडियन बैंक के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। धमाके की तरह तेज आवाज होने पर आस-पास के लोग वहां पहुंंचे। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई थी। कार का एयर बैग भी खुला हुआ था। पांचों युवक उसमे फंसे हुए थे। कार का दरवाजा तोड़कर किसी तरह पुलिस की मदद से पांचों युवकों को बाहर निकाला गया। अभय निषाद (22) और बजरंगी निषाद (21) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में कार में सवार सत्मय की आंख फुट गई है। उसके सिर में गहरे जख्म थे। संगम और विजय भी घायल होकर अचेत पड़े थे। तत्काल एंबुलेंस से घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में परिजनों के साथ ही डुमरी गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। हर तरफ चीख पुकार मच गई।
गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों घायलों की भी हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। कार की स्पीड बहुत तेज थी। कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी ट्राली का पहिया भी छटक गया है।