Gold Price: आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई हैं, दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड 83060, चेन्नई में 82,910, मुंबई में 82,910, कोलकाता में 83,060 और बेंगलुरू में 82,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोने की कीमतों में गुरुवार यानि 10 अप्रैल को तेजी दिख रही है, पांच दिनों की गिरावट के बाद से लगातार पिछले दो दिनों से इसमें तेजी आयी है। बुधवार की तुलना में सोना सिर्फ 10 रुपये मंहगा हुआ और ज्यादातर हिस्सों में ये 90 हजार 400 के ऊपर के भाव से बिक रहा है। जबकि, चांदी 92 हजार 900 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही, जो एक दिन पहले की तुलना में कीमत में 100 रुपये की गिरावट है। जानते हैं कि आपके शहर में सोने के क्या लेटेस्ट रेट्स हैं-
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की नई कीमत 83,060,चेन्नई में 82,910, मुंबई में 82,910, कोलकाता में 83,060 और बेंगलुरू में 82,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जबकि, 24 कैरेट गोल्ड की गुरुवार को नई कीमत दिल्ली में 90,600, चेन्नई में 90,450, मुंबई में 90,450, कोलकाता में 90,450 और बेंगलुरू में 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ और चीन से साथ अमेरिका की बढ़ी ट्रेड टेंशन के चलते पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ने लगी है। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3163 डॉलर प्रति 10 ग्राम से कम होकर 3100 डॉलर प्रति ग्राम पर आ गया। भारत में रोजाना सोना की कीमत में बदलती कीमत का बड़ा फैक्टर टैक्स, इंपोर्ट ड्यूटी, ग्लोबलर रेट और अन्य चीजों पर निर्भर करती है।
एक दिन पहले यानी बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के प्राइस ऊपर की तरफ खुलते हुए प्रति 10 ग्राम 87 हजार 998 रुपये तक पहुंच गई। ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 88 हजार 396 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को छू गई। इंटरनेशनल मार्केट में भी बुधवार को सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर गोल्ड की कीमत बढ़त दर्ज करते हुए करीब 3 हजार 021 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।