Home Education News “महिलाओं व बालिकाओं को दिया कला प्रशिक्षण

“महिलाओं व बालिकाओं को दिया कला प्रशिक्षण

0
ccsu

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा दीक्षांत के अवसर पर साज सज्जा हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एक सप्ताह से विभाग के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर को सजाने के लिए तरह-तरह के अलंकरण रंगोली अन्य सामग्री को बना रहे हैं।

प्रोफेसर अलका तिवारी विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थी जो अलंकरण सामग्री बना रहे हैं उसकी खास बात ही है। कि सभी सजा का अधिकांश सामान व्यर्थ की वस्तुओं से बनाया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रयोग किए गए फ्लेक्स को रंगोली बनाने के लिए तथा अन्य अलंकरण हेतु बहुत ही सुंदर तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।

वही “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” के तहत टायर लकड़ी सरिया पेपर आदि के प्रयोग साज सज़ा का सामान बनाने के लिए किया जा रहा है। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी के दिशा निर्देशन में के जा रहे इस कार्य में प्रशिक्षण भी स्थानीय महिलाओं को दिया गया। मटको पर की जा रही चित्रकारी देखते ही बनती है वही दीक्षांत के अवसर पर”जल भरो अभियान” हेतु भी सुंदर-सुंदर मटके बनाए जा रहे हैं। सभी प्रति भाइयों को कार्यशाला के समापन पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। बालिका और महिलाओं को इस प्रकार का प्रशिक्षण समय-समय पर विभाग द्वारा दिया जाता रहता है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर शालिनी धामा, डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ आरुषि, अतिथि प्रवक्ता आकाश मंगलम, सुश्री शालिनी त्यागी व सुदेश कुमार का विशेष सहयोग रहा छात्र स्तर पर जय श्री, दिवाकर, शिवा, मनु, आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here