फोटो परिचय- करंट से मृत युवक करण की फाइल फोटो।

– छत पर मोबाइल पर बात करते वक्त हुआ हादसा
– पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ लोगों का हंगामा


गाजियाबाद। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मामले में पीड़ित परिवार ने कॉरपोरेशन के खिलाफ थाना वेव सिटी में तहरीर दी है।

शंकर विहार, लालकुआं के पास रहने वाले अभिषेक सिंह ने बताया, रात करीब 9 बजे मेरा भाई करण सिंह उर्फ बाबू घर की छत पर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वो छत से सटकर गुजर रही 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। तुरंत उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई अभिषेक सिंह ने इस मामले में पॉवर कॉरपोरेशन के एक्सईएन गुलशन गोयल, एसडीओ अरशद अली और जेई दिनेश कुमार को नामजद करते हुए थाना वेव सिटी में तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि हाईटेंशन लाइन जर्जर पड़ी है। तार झूल रहे हैं। चार माह पहले भी मौत हुई थी। तब अधिकारियों ने एक महीने में लाइन बदलने का आश्वासन दिया था। अब लाइन नहीं बदलने की वजह से करंट लगकर चार महीने में दूसरी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने कॉरपोरेशन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here