गाजियाबाद। वैशाली में एक प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी का शीशा तोड़कर दो बैग लेकर फरार हो गए। दोनों बैग में 3.81 लाख की नकदी थी और प्रॉपर्टी पेपर समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह पूरा मामला वसुंधरा सेक्टर 15 का है।
वसुंधरा सेक्टर 16 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने सोमवार रात को वसुंधरा सेक्टर 15 के खायो पियो वाइन शॉप में शराब लेने गए और अपनी कार शॉप के पास खड़ी कर दी। चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी का शीशा तोड़ा और कार रखे दो बैग ले उड़े।
प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि शराब लेने के बाद वापस आए और कार में बैठकर शराब पी। फिर घर पहुंच गए। घर पहुंचने पर बेटे ने कार के पीछे वाली सीट का शीशा टूटा होने के बारे में पूछा तो प्रॉपर्टी डीलर हतप्रद रह गए। कार से उतरकर गौर से देखा तो शीशा टूटा हुआ था और कार में रखे दोनों बैग नहीं थे। कार सीट पर केवल एक एनवेलप पड़ा था। उन्होंने तत्काल थाने पहुंच पुलिस से चोरी की शिकायत की।
प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि एक बैग में 3.70 लाख रुपये और दूसरे बैग में 11 हजार रुपये थे। बैग में प्रॉपर्टी की फाइल, ड्राईविंग लाइसेंस, पर्स, दो डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज थे।