गाजियाबाद। नई दिल्ली निजामुद्दीन के रहने वाले रियाज मोहम्मद से विजयनगर सिद्धार्थ विहार के रहने वाले सईद इदरीश ने 14 कार किराये पर लेकर सात कार बेच दी।

आरोप है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज तैयार कर बेची है। इनमें से दो कारों का तो एग्रीमेंट टू सेल भी बनवाया गया है।रियाज मोहम्मद का कहना है उनकी दिल्ली में कि कार किराये पर देने की फर्म है। आठ फरवरी को उनकी मुलाकात सईद इदरीश से सिद्धार्थ विहार में हुई थी। जहां सईद ने उनसे 14 कार किराये पर लेने की बात कही। जिनका एग्रीमेंट भी हुआ था। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि सईद ने मुंबई के फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाकर सात कारें बेच दी।

आरोप है कि उन्होंने उसे अपनी कार वापस मांगी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में उन्होंने विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कोतवाली रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here