गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना घंटाघर कोतवाली में एक युवती ने अपने ही पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। बेटी के मुताबिक 2 महीने पहले तक वह गाजियाबाद में तैनात थे। आरोप है कि वह उसकी मां उसके और उसके दो छोटे भाइयों के साथ मारपीट करता है।
बेटी ने बताया कि एक अन्य महिला के चक्कर में उसके पिता इस तरह की करतूत करते हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने इनको धैर्य से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन नीचे के कर्मचारी मदद नहीं कर रहे हैं। आरोपी पिता अरुण वीर सिंह राघव उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल है। युवती ने बताया कि 2 महीने पहले उसके पिता गाजियाबाद के थाना खोड़ा में तैनात थे। अब 2 महीने से वह घर नहीं आए हैं ना ही उनका किसी तरीके से संपर्क हुआ है।
युवती के मुताबिक परिवार में वह उसकी मां और दो छोटे भाई हैं। जो दसवीं और सातवीं क्लास में है। युवती का आरोप है विजयनगर की रहने वाली एक महिला से उसके पिता के अवैध संबंध हैं। जिनको लेकर वह घर में मारपीट करते हैं। युवती का कहना है कि न सिर्फ उसकी मां बल्कि बच्चों के साथ भी उसके पिता मारपीट करते हैं।