मेरठ। कचहरी परिसर स्थित विकास भवन में व्यापार बंधु की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी कई समस्याओं को सामनें रखा जिनको लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने उनके निदान का आश्वासन दिया।
बैठक से पहले डिप्टी कमिश्नर विक्रमाजीत सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पहले बैठक की रुपरेखा बनाई। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की और पार्किंग निर्माण के लिए अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी ने भगत सिंह मार्केट फेस-2 की सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया। शहर में जगह-जगह अलाव जलाने, भगत सिंह मार्केट में पथ प्रकाश की व्यवस्था की मांग की। वार्ड 72 में मुरारी लाल की बगिया में पानी की लाइन जोड़ने, शोहराब गेट चौकी के आसपास गहरे गड्ढे भरने व निर्माण कराने की भी मांग उठाई। व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने गढ़ रोड से आबू नाले के नाले का निर्माण कराने की मांग। नेहरू रोड पर निगम की पार्किंग में शौचालय बनवाने का भी अनुरोध किया गया। व्यापारी नेता अनूप यादव ने भी कई समस्याओं को उठाया। एडीएम सिटी ने सभी समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त शरद पाल, राजीव गुप्ता, जफर आलम, अनूप यादव, मोहम्मद सलीम, शादाब, नौशाद अहमद व रजनीश कौशल मौजूद रहे।