spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशट्रक से करोड़ों का गांजा बरामद, सेना के सामान की आड़ में...

ट्रक से करोड़ों का गांजा बरामद, सेना के सामान की आड़ में हो रही थी तस्करी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सेना के अधिकारियों के ट्रांसफर और घरेलू सामान की आड़ में गांजे की तस्करी करता था। उसने तेजपुर से लखनऊ होते हुए पूर्वांचल के जिलों में गांजा सप्लाई का नेटवर्क बना रखा था।

-

  • असम से लखनऊ में सेना के सामान की आड़ में हो रही थी तस्करी।

मऊ। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसओजी मऊ, एसटीएफ लखनऊ और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ईलामारन जी के अनुसार, 23 जून की शाम 7:20 बजे मुखबिर की सूचना पर तालिमुद्दीन इंटर कॉलेज, मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली गई। जांच में 15 कार्टून और 9 बोरियों में कुल 24 पैकेट में 12 क्विंटल 70 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 12 लाख रुपए है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर भुलिया निवासी जनार्दन पाण्डेय (51) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सेना के अधिकारियों के ट्रांसफर और घरेलू सामान की आड़ में गांजे की तस्करी करता था। उसने तेजपुर से लखनऊ होते हुए पूर्वांचल के जिलों में गांजा सप्लाई का नेटवर्क बना रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts