spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSइंस्पेक्टर समेत तीन पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

इंस्पेक्टर समेत तीन पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

-

– बैंक कर्मी ने लगाया अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, मैं डिप्रेशन में हूं न्याय चाहिए।

कानपुर। एक बैंक कर्मी महिला ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर रेप की एफआईआर कराई है। आरोप है कि क्राइमब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर और उसके दोस्तों ने रेप किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इससे वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई हूं। कई बार सुसाइड करने ख्याल आए। सीसामऊ थाने में इंस्पेक्टर तैनात है। इस वजह से जांच को चमनगंज थाना प्रभारी को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीसामऊ निवासी महिला का आरोप है कि उनकी बेटी बीते कई दिनों से अवसाद में है। इतना डिप्रेशन में चली गई है कि सुसाइड भी कर सकती थी। परिवार के लोगों ने उसकी काउंसिलिंग करके मामले की जानकारी हासिल की तो दंग रह गए।

उनकी बेटी बैंक कर्मी ने बताया कि क्राइमब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर वैभव और इलाके के एक युवक पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया। आरोपी की बहन के चक्कर में वह उसके भाई और फिर क्राइमब्रांच के इंस्पेक्टर के संपर्क में आई और उसके साथ हैवानियत का खेल हुआ।

आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप का वीडियो बनाकर महीनों से उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहे हैं। आरोपियों की हरकत यहीं नहीं थमीं, उनके दामाद को भी बेटी का अश्लील वीडियो दिखाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सीसामऊ पुलिस ने इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी इंस्पेक्टर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में रहने के चलते मामले की जांच चमनगंज थाना प्रभारी को दी गई है। आरोपी इंस्पेक्टर को भी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया गया है।

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर केस की जांच शुरू कर दी गई है। आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts