spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowहोलिकोत्सव के दिन होगी शुक्रवार की नमाज, अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासन

होलिकोत्सव के दिन होगी शुक्रवार की नमाज, अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासन

-

– आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए दिए आदेश


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने खासकर होली और महाशिवरात्रि पर अफसरों से अलर्ट रहने को कहा। सीएम ने आगामी महाशिवरात्रि, होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, रमजान, नवरोज आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि 13 मार्च को होलिकोत्सव के दिन शुक्रवार की नमाज भी होगी। अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर सकते है, लिहाजा पुलिस- प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ समेत प्रदेश सभी मुख्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। व्यवस्था में चूक की गुंजाइश नही होनी चाहिए। स्नान पर्व की कार्ययोजना बनाई जाए। श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। जल की गुणवत्ता बनी रहे। अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। काशी में भी 15-25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है। सबकी सुरक्षा-सबको सुविधा सुनिश्चित कराई जाएगी। शिव मंदिरों की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर स्वच्छता, पार्किंग प्लान, ट्रैफिक डायवर्जन के लिए बेहतर कार्ययोजना लागू करें।

ये निर्देश भी दिए

– अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिन्हित करें
– स्ट्रीट वेंडर सड़क जाम का कारक न बनें, अवैध टैक्सी स्टैंड समाप्त करायें
– धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाने पर तत्काल कार्रवाई करें
– महाकुंभ के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का भुगतान तत्काल किया जाए
– चकर्ड प्लेट/पांटून पुलों का परीक्षण फिर की जाए, चूक की संभावना न रहे

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts