Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWS17 लोगों के क्रेडिट कार्ड से की 80 लाख की धोखाधड़ी

17 लोगों के क्रेडिट कार्ड से की 80 लाख की धोखाधड़ी


गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान चलाने वाले शातिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 लोगों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर स्कीम देने का लालच देकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। अब सभी 17 लोगों क्रेडिट कार्ड की किस्त और जुमार्ने से परेशान हैं।

आरोप है कि उन्हें पेनाल्टी समेत 90 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।मामले में नोएडा सेक्टर 82 के रहने वाले मनोज नौटियाल ने मधुबन बापूधाम थाने में गुलफसा, मोहम्मद आसिम, महेश कुमार, मीनाक्षी, जिया चौधरी, अब्दुल कादिर, दिलफरोज, काजल और भावना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि सभी ने मिलकर उन्हें जाल में फंसाया कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कराने पर उन्हें कैशबैक स्कीम समेत अन्य गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे। बाद में आरोपियों ने न तो क्रेडिट कार्ड की किस्त जमा की और न ही रुपये लौटाए। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

ठगों ने मनोज नौटियाल से 9.79 लाख, संजय कुमार से 6.06 लाख, प्रमोद कुमार से 3.10 लाख, राजेंद्र जायसवाल से 5.02 लाख, शिवशंकर से 3.38 लाख, संजीव कुमार से 3.68 लाख, उपकार वाजपेयी से नौ लाख, गिरीश चंद्र से 1.53 लाख, विकास कुमार से 11 लाख, प्रवीन कुमार से 3.38 लाख, प्रवीण कुमार से 5.07 लाख, उत्पल यादव से 1.69 लाख, सुनील कुमार से 1.69 लाख, भास्कर सिंह से 1.30 लाख, संतोष झा से 1.69 लाख और रीटा सिंह से 39 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

 

मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी एक मोबाइल कंपनी की स्कीम बताकर डीलर से मोबाइल खरीदने के लिए उनके क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने पर कैशबैक का लालच देता था। शुरूआत में उसने उन्हें रुपये भी लौटाए और कैशबैक भी दिया। विश्वास जीतने के बाद उसने लोगों के क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की लेकिन बाद में न तो रुपये लौटाए और न ही क्रेडिट कार्ड की किस्त जमा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments