Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutचार साल का शिव्यांश हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहा दिल्ली

चार साल का शिव्यांश हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहा दिल्ली


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर इन दिनों केसरियां रंग छाया हुआ है। हर तरफ भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लिए दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं शिवभक्तों में से एक है चार साल का नन्हा भक्त शिव्यांश, जो कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर कंधे पर कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहा है। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि, कांवड़ उनका नन्हा बच्चा ही ला रहा है, वह लोग सहयोगी के तौर पर साथ हैं। नन्हा शिवभक्त शिव्यांश अब तक करीब 150 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। जबकि लगभग सौ किलोमीटर का सफर तय करना बांकी है। मासूम से जब बात की तो बड़ी ही मासूमियत से उसने सवालों के जवाब भी दिए।

 

शिव्यांश के साथ ही उसके पिता और कई अन्य शिवभक्त भी कांवड़ ला रहे हैं। मासूम के पिता शिवांकर ने बताया कि, इस बार माहौल बहुत अच्छा है, सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ लेकर उनका नन्हा बेटा ही चल रहा है, वह तो उसे सहयोग करने के लिए साथ चल रहे हैं। उनका बेटा हमेशा भगवान भोलेनाथ की भक्ति में ही लीन रहता है। बेटा उनसे लिपट गया और उसने भी जिद की। जिसके बाद वह भी अपने बेटे को साथ लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments