- झारखंड के पूर्व CM और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन हो गया।
Shibu Soren passed away: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को जून में किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबियत नाजुक होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली। अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया।
लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ। वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे। गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला और न्यूरोलॉजी की टीम उनका इलाज कर रही थी।
गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वह 19 जून से नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एके भल्ला की निगरानी में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. हमारी मेडिकल टीम के अथक प्रयासों के बावजूद शिबू सोरेन को बचाया नहीं जा सका. उनका चार अगस्त को निधन हो गया. इस दौरान उनका परिवार उनके साथ था. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, प्रियजनों और झारखंड के लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं।
शिबू सोरेन के निधन पर उनके बेटे हेमंत सोरेन ने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं। आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।
आज मैं शून्य हो गया हूँ…