Wednesday, April 16, 2025
HomeGhaziabadआरआरटीएस के गाजियाबाद स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए फरवरी में...

आरआरटीएस के गाजियाबाद स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए फरवरी में शुरू हो जाएगा एफओबी


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

गाजियाबाद। आरआरटीएस कॉरिडोर के गाजियाबाद स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए एक और प्रवेश-निकास एफओबी फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। एफओबी के लिए पिलर और उनके ऊपर स्लैब बनाने का काम पूरा हो गया है। अब चौधरी चरण सिंह पार्क के पीछे सीढ़ियां और स्लैब बनाने का काम अंतिम चरण में है।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि यह एफओबी हिंडन विहार, नंदग्राम की ओर से मेरठ रोड को पार करके स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए बनाया जा रहा है। मेरठ रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस एफओबी के बन जाने से यात्री चौधरी चरण सिंह पार्क के पास से सीधे स्टेशन के प्रथम तल पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि एफओबी का करीब 80 फीसदी निर्माण हो चुका है, बाकी काम दो महीने में पूरा हो जाएगा। फरवरी तक एफओबी पर आवागमन शुरू हो जाने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments