- नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर महाविद्यालय को गौरव प्रदान किया।
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की चित्रकला विभाग की छात्राओं ने नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर महाविद्यालय को गौरव प्रदान किया। विभाग द्वारा चलायी गई आॅनलाइन कक्षाएं 22: सितंबर 2023 से शुरू हुई थी जो लगभग दो माह तक चली थी।
इस आॅनलाइन कक्षाओं की संयोजिका प्रोफेसर अर्चना रानी ने छात्राओं को बधाई दी और सह संयोजिका डॉक्टर गरिमा कुमारी ने छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इन कक्षाओं में प्रोफेसर अर्चना के संरक्षण में उनकी पुरातन छात्राओं एवं शोधार्थियों जिनमें मुख्य रूप से – शबाहत अंसारी, अंजलि यादव ,निधि तेवतिया, मीनू ,वर्षा भारती और ललिता उपाध्याय ने अपने-अपने पारंगत विषयों को पढ़ाकर इन कक्षाओं को सायंकाल में लिया और जिसका प्रमाण यह हुआ कि 5 छात्राओं-हिमांशी, इंशा, मानसी तोमर ,निधि एवं रोशनी परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए।
प्रो. अर्चना रानी ने कक्षाएं लेने वाली सभी पुरातन छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी ने सभी छात्राओं को बधाई दी।