सावन के पहले सोमवार में शिवालयों पर पहुंचे श्रद्धालु
भगवान शिव पर जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी रहा
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सावन का आज पहला सोमवार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और संसार का संचालन का भार भगवान शिव के कंधों पर आ जाता है। पूरा महीना शिव भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करते। सुबह से ही बड़ी तादाद में शिव भक्त पूजा करने शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी काफी बढ़ा दी है।
बलेश्वर नाथ मंदिर सदर मेरठ
बलेश्वर नाथ मंदिर सदर
मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। सुबह से ही काली पल्टन मंदिर, बिल्वेश्वर मंदिर, मोहनपुरी, सदर, टीपीनगर, नई सड़क शास्त्रीनगर, साकेत, माधवपुरम आदि स्थानों पर मौजूद शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी। महिलाओं और कुंवारी लड़कियों की ज्यादा भीड़ देखी गई। मान्यता है कि सावन सोमवार पर शिव पूजन करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
श्री दायलेश्वर महादेव मंदिर मोहनपुरी मेरठ
श्री दायलेश्वर महादेव मंदिर मोहनपुरी
इसके अलावा जीवन में सदैव सुख-समृद्धि वास करती हैं। सावन के दौरान मंदिर में रुद्राभिषेक, पंचामृत स्नान, गंगाजल व दूध से अभिषेक तथा बेलपत्र अर्पण जैसे पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ शिवलिंग की पूजा की जाती है।
औघरनाथ मंदिर
औघरनाथ मंदिर
सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में जुटने लगते हैं। जो भी भक्त निष्काम भाव से फल रस, पंचामृत और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान कमलेश्वर का अभिषेक करता है, उसे सभी कार्यों में शिव कृपा से सिद्धि प्राप्त होती है। मंदिरों में सुबह की बारिश के बावजूद लोगों ने शिवालयों पर जलाभिषेक किया।