– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, अयोध्या से मथुरा जा रहे थे श्रद्धालु, एसपी ग्रामीण मौके पर।
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सिरसागंज थाना क्षेत्र में अयोध्या से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस का अचानक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में सात श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले श्रद्धालुओं का एक दल धार्मिक यात्रा पर निकला था। ये श्रद्धालु मिनी बस से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद मथुरा की ओर जा रहे थे। बस में चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे।
शुक्रवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 74 किलोमीटर माइलस्टोन के पास अचानक बस का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सिरसागंज पुलिस और एक्सप्रेस-वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 4 श्रद्धालुओं को बेहतर उपचार के लिए पीजीआई सैफई रेफर किया गया, जबकि 3 अन्य घायलों को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू करा दिया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


