– बाइक पर सवार होकर जा रहे थे चार लोग, मृतक का बड़ा बेटा और भाई घायल।
संभल। आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार शाम करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे में 40 वर्षीय गजेंद्र और उनका 4 वर्षीय बेटा गोलू की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय बड़ा बेटा राजकुमार और बड़ा भाई मलखान सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जन्मदिन की पार्टी जा रहे थे।
हादसा जनपद संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव हीरापुर ईटाऊआ के निकट हुआ। चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लाया गया। चिकित्सक संदीप यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पिता-पुत्र को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां रविवार देर रात पिता और बच्चे की मौत हो गई।
पति और बेटे की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिजन दानश्री सहित रो-रोकर बेहाल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार ने घायलों को तुरंत अलीगढ़ ले जाकर इलाज कराया। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने कहा कि सड़क हादसे की जानकारी मिली थी। पिता-पुत्र की मौत अलीगढ़ में हुई। अभी तक किसी की ओर से शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस एंबुलेंस से दुघर्टना हुई है, वह उस समय खाली थी और चालक तेज गति से जा रहा था। दुघर्टना के बाद एंबुलेंस चालक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाए एंबुलेंस लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है।