Home Education News एमएसबी स्कूल में बारहवीं के छात्रों को दी गई विदाई

एमएसबी स्कूल में बारहवीं के छात्रों को दी गई विदाई

0
फौटो परिचय: एमएसबी स्कूल में आयोजित प्रोग्राम के दौरान मौजूद छात्राएं।

मोदीपुरम। मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।

कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को टाइटल प्रदान किए। एमएसबी प्रिंस का खिताब वासु उपाध्याय, एमएसबी प्रिंसेस महविश को चुना गया। दीपक शर्मा व वंशिका को एमएसबी जीनियस चुना गया। सजल धनकड़ को एमएसबी स्पोर्ट्समैन, लव शर्मा को एमएसबी आॅलराउंडर, खुशी चौधरी को एमएसबी मोस्ट रेगुलर, शगुन धनकड़ को एमएसबी आॅलराउंडर ( बालिका) का खिताब दिया गया। एमएसबी मिस फेयरवेल रिजा व मिस्टर फेयरवेल विशाल को चुना गया। डॉ. राजीव कुमार भारद्वाज, प्रधानाचार्य उमेश शर्मा, दुर्गेश पालीवाल ने एमएसबी कॉलेज के स्नातक कोर्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने खेल गतिविधियां, नृत्य, संगीत, लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए।

इस मौके पर रविंद्र शर्मा, मोहम्मद रईस, निहारिका शर्मा, शशि शर्मा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. रूबी, इंद्र सिंह, रेखा शर्मा, पवन, अंजू चौहान, विकास, विभा शर्मा, नीरज चौधरी, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here