spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन

दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन

-

– न्यूटिमा में भर्ती किसान की हालत बनी हुई है अत्यंत गंभीर
– भाकियू रविवार को देगा इस मामले में डीएम को ज्ञापन


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। वन विभाग द्वारा खेत की भूमि पर जोताई को लेकर अलीपुर मोरना निवासी 55 वर्ष से जगबीर ने तहसील प्रांगण में आत्मदाह का प्रयास किया था जिसके बाद से उसका इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है।

 

 वीडियो  परिचय :   – किसान मजदूर संगठन के नेता अंशुल तोमर

 

अलीपुर मोरना गांव में किसान जगबीर के घर पर गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो लोग पहुंच चुके हैं जो लगातार वन विभाग और इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक में पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव,एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सौरभ साहित आसपास के कहीं थानों की पुलिस फोर्स मौके पर है। शासन प्रशासन के अधिकारी लगातार ग्रामीण और परिजनों को समझा बूझकर हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं परंतु ग्रामीण लगातार इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राज्य मंत्री दिनेश खटीक में कहां की इस मामले में जगबीर की हर संभव मदद की जा रही है अगर वन विभाग के अधिकारी दोषी हंै, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार क्षेत्र के किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिनके खिलाफ कोई अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है उनकी मनमर्जी के आगे आज किस जगबीर को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए सैकड़ो पुलिसकर्मी मौके पर हैं साथ ही साथ इस घटना से अलीपुर मोरना के साथ-साथ गुर्जर समाज के लोगों में भी भारी आक्रोश है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जगबीर मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती है जहां पर उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने न्यूट्रिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप गर्ग से फोन कर जगबीर का हाल जाना। जहां पर डॉक्टर संदीप गर्ग में स्थिति नाजुक होने की बात कही है।

 

 वीडियो  परिचय :   – आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान का बेटा प्रिंस।

 

भाकियू ने की एक करोड़ मुआवजा की मांग

भारतीय किसान मजदूर संगठन पूरन गुट के नेता अंशुल चौधरी भी न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती किसान जगबीर का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी प्रकार का वाद विवाद था तो पहले जगबीर सिंह को बुलाकर बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वह रविवार को परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मिलेंगे। जिसमें दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की जाएगी।

हम 70 साल से जोत रहे हैं जमीन

किसान जगबीर के बेटे प्रिंस ने बताया कि दस बीघा जमीन हमारी है, उसका लगान भी आता है और 70 साल से हमारा परिवार ही जोत रहा है। अब गेहूं की फसल बोई हुई थी। लेकिन उनकी सुनवाई किए बगैर ही वन विभाग ने तहसील वालों के साथ मिलकर जमीन जो दी। प्रिंस ने बताया कि उनके पिता की हालत चिंताजनक है और डाक्टर भी लगभग जवाब दे चुके हैं।

 

 

पिता को इंसाफ न मिलने पर नाराज होकर गांव के टॉवर पर चढ़ा आकाश

अलीपुर मोरना गांव में जगबीर मामले मे तक कोई कार्रवाई न होने पर छोटा बेटा आकाश गांव लगे टावर पर चढ़ गया। जिसे देखकर ग्रामीण और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनंद फाइनल में सैकड़ो ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर के नीचे पहुंचे जहां पर वह ऊपर चढ़े आकाश को नीचे उतरने के लिए अपील कर रहे हैं। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सुबह गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए कुछ रुपए दिए थे जिसका विरोध आकाश ने किया और रुपए वापस दिलाने के लिए कहा साथ ही उसने कहा था कि उसके पिता को इंसाफ नहीं मिल रहा जी लिए वह भी आत्म हत्या करेगा इसलिए वह गांव में लगे टावर पर चढ़ गया। अभी टावर पर चढ़ा हुआ है जिसे उतारने के लिए दो ग्रामीण युवा उसके पास पहुंचे हैं।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-farmer-attempts-self-immolation-outside-sdm-office/

Related articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts