न्यूज डेस्क/ शिवांक शर्मा- हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहे हैं। बीते दिनों 12 अक्टूबर को सलमान खान के अजीज दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ली। बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा यह बयान सामने आय़ा कि जो कोई भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मदद करेगा, वह उनके निशाने पर होगा। जिसके बाद सरकार की ओर से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। और सलमान खान के करीबियों को उनसे न मिलने की सलाह दी गयी।
इस घटना के 3-4 दिन बीत जाने के बाद अचानक सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो जमकर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। वीडियो में सलमान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं “मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, इतने बहादुर और इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कंधा दोगे? उनकी अर्थी उठाओगे? इतना जिगर है आप में? क्यों आप यमराज और मलकुल-मौत बनना चाहते हो? और क्यों अपने परिवार के लोगों पर ‘इनल्लाहे’ और ‘राम नाम सत्य’ है पढ़ना चाहते हो? इस वीडियो के तार लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कहा जा रहा है कि यह सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।
क्या है वायरल वीडियो का सच
हमारी टीम ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो सामने आया कि यह वीडियो कोरोनाकाल में देश में चल रहे ल़ॉकडाउन के दौरान की है। सलमान खान ने इस वीडियो को 15 अप्रैल 2020 को अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया था। जिसमें सलमान लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे थे। सलमान खान की जिस क्लीप को काटकर दिखाया जा रहा है और लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है यह पूरी तरह फेक और भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही है।
ये है रीयल वीडियो
दरअसल् लॉकडाउन के दौरान सलमान ने 9:36 मिनट का वीडियो शेयर किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो को कट करके सिर्फ चन्द सैकेण्डों का ही शेयर कर उसे लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा गया। जो वीडियो काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उसमें वह(सलमान) उन लोगों को तंज कस रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकल रहे थे। तो चलिए आपको पूरा वीडियो दिखाते हैं कि सलमान ने असल में क्या कहा था।