Wednesday, April 16, 2025
HomeEducation News9 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज से परीक्षा शुरू

9 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज से परीक्षा शुरू


शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएससी एमटीएस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। शेड्यूल के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से एमटीएस परीक्षा आज से शुरू हो गई। यह परीक्षा 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं। कैसे होता है सिलेक्शन, क्या प्रोसेस है या यूं कहें कि इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

क्या है सिलेक्शनन प्रोसेस?

इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में एमटीएस के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) शामिल है। वहीं, हवलदार पद के लिए, सीबीई मोड में परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल है।

क्या है एग्जाम पैटर्न?

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए कैंडिडेट्स एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न समझ सकते हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा में दो सत्र शामिल होंगे। सत्र-1 में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता समस्या समाधान के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में कुल अंक 120 होंगे। वहीं, सत्र -2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments