शारदा न्यूज। मेरठ से हवाई उड़ान को लेकर इस सप्ताह बड़ी कार्रवाई संभव है प्रशासन और मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से हवाई पट्टी के लिए 2010 और 2013 में अधिग्रहित और खरीदी गई जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम किए जाने की प्रक्रिया तेजी से की जाएगी।
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दावा है कि इस सप्ताह एयरपोर्ट अथार्रिटी ऑफ इंडिया की ओर से मेरठ से हवाई उड़ान की फाइल लाइसेंसिंग अथार्रिटी के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भेज दी जाएगी। एयरपोर्ट आथॅरिटी की ओर से सब कुछ सकारात्मक है।
कुछ दिन पहले एयरपोर्ट अथार्रिटी की टीम ने मेरठ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद रिपोर्ट को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मिले। अधिकारियों ने आश्वस्त किया मेरठ से एटीआर- 72 विमान की उड़ान संभव है, क्योंकि इसके लिए हवाई पट्टी उपयुक्त है। बस हवाई पट्टी के लिए पूर्व में अधिग्रहित और खरीदी हुई जमीन अब तक लैंड रिकार्ड में शत-प्रतिशत एयरपोर्ट आथॉरिटी के नाम दर्ज नहीं है।
इसके बाद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने डीएम और मेडा वीसी से वार्ता की, इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से शीघ्र मेरठ से हवाई उडन को लेकर फाइल डीजीसीए को भेज दी जाएगी, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी।