– दिन में धूप निकलने से लोगों को मिली राहत, एक फरवरी को बारिश के आसार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार के बाद शुक्रवार सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि शीतलहर का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी हुई है। वहीं, सुबह आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना के बावजूद दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकल आई, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।


